बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई से वाराणसी आने वाले तीन विमानों को किया गया डायवर्ट
-अकासा एयर के विमान QP1421 को भुवनेश्वर, इंडिगो के 6E6543 को दिल्ली और 6E915 को कोलकाता डायवर्ट किया गया।
- एयरपोर्ट पर 800 मीटर से कम दृश्यता होने के चलते विमानों को करना पड़ा डाइवर्ट
- विमान डायवर्ट होने के चलते वाराणसी एयरपोर्ट से जाने वाले यात्री कर रहे विमान के आने का इंतजार
- घने कोहरे के चलते लगातार वाराणसी एयरपोर्ट पर विमानों को डाइवर्ट करना पड़ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट न्यूज ब्यूरों ए के सिंह वाराणसी यूपी।
बाबतपुर वाराणसी यूपी
Post a Comment