संवाददात रिंकु शर्मा
कासगंज
गंभीर घायल इंस्पेक्टर को सीएचसी गंजडुंडवारा से किया आगरा रेफर
दस बीघा खेत को लेकर चल रहा था दो पक्षों विवाद
पुलिस ने दारोगा पक्ष को कराया था जमीन पर कब्जा
सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के नगला नरपत गांव का मामला
कासगंज: सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच पुलिस के सामने हुई फायरिंग में इंस्पेक्टर गोली को शिकार हो गए। इंस्पेक्टर हरिभान सिंह को गंजडुंडवारा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आगरा रेफर किया गया है। घटना के बाद एसपी, सीओ सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गया। हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। एक पक्ष को दरोगा होने का घमंड था दूसरे पक्ष को अपराध जगत में क्षत्रिय होने का घमंड था। दस बीघा जमीन को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हैं। दोनो इस जमीन पर अपना अपना दावा कर रहे थे।
नगला नरपत ठाकुर बाहुल्य गांव है। यहां दो ठाकुरों के बीच लम्बे समय से दस बीघा जमीन को लेकर जंग छिड़ी हुई थी।शिवपाल पक्ष ने पहले बैनामा करा लिया, दूसरे पक्ष ऋषि पाल ने लिखापढी करा ली, दोनों पक्ष अपना अपना हक जता रहे थे, विवाद गहराया और मामला पुलिस प्रशासन पर पहुंच गया । राजस्व विभाग की टीम ने शिवपाल के पक्ष में रिपोर्ट दे दी, शिवपाल का भाई ईशपाल पुलिस में दरोगा है, भले ही उसकी तैनाती कानपुर में है, इधर रिशीपाल का आपराधिक इतिहास है, इसके पांच बेटे भी साथ देते हैं, उनमें से दो पुलिस ने पिछले दिनों ही जिला बदर घोषित किया थे, वह तबसे गायब है, मगर तीन पुत्र पिता के साथ गांव में रहते हैं,उधर पुलिस ने तीन माह पूर्व खेत पर शिवपाल को कब्जा दिला दिया था और अपनी मौजूदगी में गेहूं की फसल की बुआई कर दी, इधर रिशीपाल भी इसे अपनी मौछू का सवाल बना बैठा, फसल सिंचाई मांग रही थी, इसके लिए शिवपाल ने एक नलकूप संचालक से बात कर ली थी , इसके लिए ट्यूबवेल से खेत की दूरी अधिक थी, उसने शाम को ट्यूबवेल से खेत तक प्लास्टिक का पाइप बिछा दिया था,रिशी पाल पक्ष के लोग 50 मीटर पाइप को काट कर ले गए।बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनाव हुआ तो शिवपाल पक्ष ने फोन करके पुलिस बुला ली इस दौरान फायरिंग हुई और इंस्पेक्टर हरिभान सिंह के कंधे पर गोली लग गई। उन्हें गंजडुंडवारा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए आगरा भेज दिया है। जहां इंस्पेक्टर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। उधर पुलिस की टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वाइट-सौरभ दीक्षित, एसपी, कासगंज।
Post a Comment