संवाददाता अमित तिवारी
मऊ
आज दिनांक 06-01-2024 को ग्राम इटौरा चौबेपुर में मंडल महामंत्री (भाजपा) सुशील चौबे के नेतृत्व में श्री राम चंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा हेतु हल्दी अक्षत वितरित कर गांव के लोगों को यह सूचना दी गई कि 22 जनवरी सन 2024 को भगवान श्री रामचंद्र जी का उनके नवनिर्मित मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा जिसमें गांव वासियों को आमंत्रित करते हुए यह सूचना प्रदान की गई कि आप सभी अपने निकटतम मंदिर में जाकर दिन में भगवान का पूजन अर्चन करते हुए उनको भोग अर्पित करें, तत्पश्चात सायं काल अपने-अपने घर पर दीपोत्सव मनाएं। यह कार्यक्रम कुछ दिन पहले से प्रारंभ होकर आज इटौरा चौबेपुर में भगवान श्रीरामचंद्र का प्रतिबिंब रथ पर लेकर सह खंड कार्यवाह (RSS) धीरेंद्र यादव पहुंचे जिसमें पूर्व से सूचना के अनुसार चौबेपुर ग्राम वासी सुशील चौबे के साथ अपने गांव के बाहर प्रतीक्षा कर रहे थे पहुंचने के बाद संपूर्ण ग्रामवासी रथ का भव्य स्वागत करते हुए घर-घर ले जाकर भगवान श्रीरामचंद्र के प्रतिमा की विधिवत पूजन एवं आरती करते हुए भगवान के जयकारा लगाते हुए अगले गाँव में प्रस्थान कराये, जिसमें सुतीक्ष्ण चौबे, अनिल चौबे, त्रिपुरारी चौबे, धनंजय चौबे, मृत्युंजय चौबे, रविकांत चौबे, नीरज चौबे, अभिषेक चौबे, हिमांशु चौबे, रवि प्रताप चौबे, दिव्यांश चौबे, दिव्यांश पांडेय, अवधेश चौबे, प्रवेश चौबे, अमन चौबे, ब्रह्मा चौबे, सुधाकर चौबे, सत्यम चौबे, आयुष चौबे, यशवर्धन चतुर्वेदी, विवेक चौबे, दिनेश चौबे, मनीष चतुर्वेदी, श्रीकांत यादव, रमाकांत यादव, राधेश्याम यादव, बालकरन पाल, पंकज पाल, विवेक पाल, प्रद्युम्न पाल, भोलू यादव, इंद्रासन पाल, सुरेंद्र नाथ यादव, गोपाल सिंह, स्त्यापाल तिवारी, राम जन्म श्रीवास्तव इत्यादि ग्रामवासी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए।
Post a Comment