संवाददात अजय सिंह
शाहजहांपुर के रोजा रेलवे जंक्शन स्थित रेलवे पावर हाउस में रात्रि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी जयकुमार का शव सोमवार की सुबह जला हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आरपीएफ और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, जयकुमार रोजा रेलवे पावर हाउस में पिछले पांच सालों से कार्यरत थे। वह सोमवार की रात पावर हाउस में रात्रि ड्यूटी पर थे। सुबह जब पावर हाउस के कर्मचारी पहुंचे तो जयकुमार का शव हाइटेंशन मशीनों के बीच पड़ा हुआ मिला। शव बुरी तरह से जल चुका था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि जयकुमार की मौत किसी हादसे में हुई है। हालांकि, अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस और आरपीएफ की टीमें घटना की जांच कर रही हैं।
घटना के बाद रेलवे विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
आरपीएफ व प्रभारी निरीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और प्रभारी निरीक्षक रोजा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
Post a Comment