न्यूज ऑफ़ इंडिया ( एजेन्सी)
लखनऊ: 05 जनवरी, 2024
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने कैंप कार्यालय सात- कालिदास मार्ग पर ,राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह (बाबू जी) की जन्म जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कल्याण सिंह (बाबू जी) संघर्षशील एवं जुझारू जनप्रतिनिधि थे। उन्हें राष्ट्रवादी राजनेता के रूप में जाना जाता है। उनका राजनीतिक जीवन संघर्षों से भरा रहा। उन्होंने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया । श्री मौर्य ने स्वर्गीय कल्याण सिंह की जन्म तिथि के अवसर पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि समाज और राष्ट्र की नि:स्वार्थ सेवा के लिए श्रद्धेय बाबू जी हमेशा याद किये जाएंगे ।
केशव प्रसाद मौर्य ने आज 2-माल एवन्यू पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे भी पहुंचकर स्वर्गीय कल्याण सिंह( बाबू जी) के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Post a Comment