एसडीओ के स्थानांतरण पर दी गयी विदाई, कार्यकाल की हुई सराहना

                      संवाददात अमित तिवारी

मुबारकपुर आजमगढ 
आज़मगढ़ ज़िले के मुबारकपुर विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ शत्रुघ्न यादव का मुबारकपुर से स्थानांतरित होने पर शनिवार को मुबारकपुर थाना अंतर्गत इब्राहीमपुर स्थित समाजसेवी फैसल नईम आज़मी के आवास पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया जहाँ एसडीओ शत्रुघ्न यादव को फूल माला पहना कर एवं साल भेंट कर विदाई दी गई। 
बतादें कि एसडीओ शत्रुघ्न यादव मुबारकपुर विद्युत उपकेंद्र पर लगभग डेढ़ वर्ष से तैनात थे,अब उनका स्थानांतरण आज़मगढ़ वर्कशाप पर एसडीओ सहायक अभियंता के पद हुआ है। मिली जानकारी मुताबिक नवागत एसडीओ अमित पोपले के रूप में हुई है।
इस दौरान एसडीओ शत्रुघ्न यादव ने कहा की मुझे बहुत खुशी मिली है मैं अपने कर्मों के द्वारा जितना मुझे पॉवर था उसके हिसाब से मैं करता था उन्होंने ने कहा की मुबारकपुर और इब्राहीमपुर की जनता का प्यार हमेशा मुझे मिला है उन्होंने कहां का स्थानांतरण एक प्रक्रिया है जिसके तहत मेरा स्थानांतरण हुआ है यहां के लोग हमेशा मेरे दिल में रहेंगे
वहीँ समाजसेवी फैसल नईम आज़मी ने कहा की एसडीओ शत्रुघ्न यादव के यहाँ से स्थानांतरण होने पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया फैसल ने कहा कि इस तरह के अधिकारी विभाग में रहेंगे तो जनता को काफी लाभ मिलेगा।
वहीँ कांग्रेस पार्टी के मुबारकपुर अध्यक्ष ज़फर अख्तर ने कहा कि एसडीओ साहब के कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है क्योंकि यह विभाग के कार्यों से ऊपर उठकर गरीब असहायों की भी बड़ी मदद किया करते थे।
इस अवसर पर ज़फ़र अख्तर , अबू हाशिम, नसीम प्रधान,ईशा बीडीसी, मुमताजुद्दीन,शादाब बीसीसी,मास्टर वसीम अकरम,लाडिल,अबू शहमा, मौलाना नेहाल,फ़ैज़ऐयाब आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post