न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेन्सी)
लखनऊ: 05 जनवरी, 2024
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में पशु चिकित्सा सेवायें तथा पशु स्वास्थ्य के लिए बहुउद्देशीय सचल पशु चिकित्सा सेवा के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 05 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
शासनादेश के माध्यम से निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र, पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया है कि स्वीकृत धनराशि का आहरण/व्यय अनुमोदित कार्य योजना हेतु निर्धारित गाइडलाइन्स का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करते हुए व्यय विवरण सहित उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को उपलब्ध कराया जायेगा।
Post a Comment