पिछड़ा दलित विकास महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मनाया गया जन्मदिनडा0तेज बहादुर यादव ने जन्मदिवस पर कॉपी कलम वितरित किया

                   संवाददात हाफिज नियामत 
मछलीशहर जौनपुर :स्थानीय नगर के कृपा शंकर नगर वार्ड स्थित तेज बहादुर सेवा अस्पताल पर आज पिछड़ा दलित विकास महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ददन सिंह यादव का जन्मदिवस, राष्ट्रीय सचिव डा0 तेज बहादुर यादव की अध्यक्षता में धूमधाम से केक काटकर मनाया गया और लोगो में कॉपी कलम भी वितरित किया गया। बताते चलें पिछड़ा दलित विकास महासंघ के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर तेज बहादुर यादव लगातार कई वर्षों से पिछड़ा दलित विकास महासंघ को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पिछड़े दलित अल्पसंख्यक लोगों को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं अभी कुछ महीने पहले बहुत ही विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन कर काफी लोगो को सदस्यता ग्रहण कराई थी। इसी क्रम में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष ददन सिंह यादव का जन्मदिन अपने निज हॉस्पिटल टीबीएस हॉस्पिटल पर केक काट कर धूमधाम से मनाया और लोगों में कलम कॉपी वितरित कर पिछड़ा दलित विकास महासंघ में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की अपील की। इस मौके पर डा0 मनोज यादव एमबीबीएस,देवशरण यादव, जगन्नाथ यादव, राकेश बिंद,प्रेम चंद यादव, विजय सरोज, पप्पू मौर्य, घनश्याम यादव,हरी लाल यादव प्रधान, राकेश यादव प्रधान,राम केवल यादव,शिव कुमार ,सुरेंद्र यादव ,चंद्रमणि यादव, चंद्रेश यादव, आशाराम यादव,आदि लोग उपस्थित रहे। डॉ मनोज यादव एमबीबीएस ने आए हुए गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post