रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट - 3120 द्वारा डिजीज प्रीवेंशन मंथ माह के अवसर पर मल्टी स्पेशयलिटी कैंप जिसमें आख, हड्डी रोग, स्त्री रोग, हृदय रोग, डायबिटीज एवं जनरल हेल्थ चेकअप कैम्प रो. डॉक्टर अश्वनी टंडन, रो. डॉक्टर स्मृता टंडन, डॉक्टर आकाश टंडन, डॉक्टर परनिका टंडन द्वारा जमुना सेवा सदन, शिवपुर में रविवार, दिनांक- 31 दिसंबर को 11:30 बजे से किया गया। मल्टी स्पेशलिटी ऐप पर सभी लोगों की जांच किए गए प्राथमिक उपचार किया गया एवं दवा भी प्रदान की गई।
शिविर के संचालक एवं जमुना सेवा सदन के प्रबंध निदेशक डॉ अश्वनी टंडन जी ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा स्त्री रोग, ह्रदय रोग एवं जनरल हेल्थ चेकअप कैंप प्रत्येक मंगलवार को विगत कई वर्षों से निशुल्क संचालित किए जा रहे हैं।
डॉक्टर आकाश टंडन जी ने नेत्र रोगों की जांच की एवं यह घोषणा की जो भी नेत्र रोगी आज ऑपरेशन योग्य पाए जाएंगे उनकी निशुल्क नेत्र चिकित्सा की जाएगी। एवं उन्होंने यह भी कहा कि आज से प्रत्येक मंगलवार को जरूरतमंदों के लिए नेत्र संबंधी इलाज निशुल्क किए जाएंगे।
डॉक्टर स्मिता टंडन, एवं डॉक्टर पर्निका टंडन, स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा रोगियों की जांच की गई एवं कहा कि रोटरी गंगा द्वारा कई कैंप यहां पर आयोजित किए गए हैं और आगे भी इसे आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक हरेकृष्ण कक्कड़, अरविंद जैन, प्रदीप मल्होत्रा, डॉक्टर बी पी तिवारी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की, रोटेरियन अशोक अरोड़ा जी, अध्यक्ष द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ए्वं कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्रवाल चार्टर अध्यक्ष द्वारा किया गया
मीडिया रिपोर्ट न्यूज ब्यूरों आर के सिंह वाराणसी
रो.दीपक अग्रवाल, क्लब ट्रेनर
Post a Comment