मो आज़िब ख़ान को राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल का जिला सचिव आजमगढ़, मनोनीत किया गया।

                  संवाददाता, अब्दुर्रहीम शेख़।
लालगंज, आजमगढ।

राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल की मासिक बैठक जामिया तुर्राशाद आजमगढ़ में हुई। जिस में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई, और कुछ नौजवानों को पार्टी में अहम भूमिका निभाने पर उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं। जिनमें लालगंज ब्लाक के दौना निवासी मुहम्मद आजिब ख़ान को ज़िला सचिव आजमगढ़ ,
मो शाहजेब निवासी बसही इकबालपुर को विधानसभा सचिव लालगांज,

साकिब शाही (वि.स. उपाध्यक्ष दीदारगंज), 

मिर्ज़ा अज़ीम बेग(दीदारगंज वि.स.अध्यक्ष यूथ),

जीशान शाहिद (यूथ उपाध्यक्ष मुबारकपुर),

हाफिज अशरफ खान (वि.स.अध्यक्ष निज़ामाबाद) बनाया गया है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट तल्हा आमिर रशादी, ज़िला अध्यक्ष नोमान अहमद, मो नसीम, मिस्बाहुद्दीन,वदूद आजमी, मो तारिक, मतिउल्लाह, मो शाहबाज और भी अलग अलग विधानसभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post