बीएचयू आईआईटी की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के तीनो आरोपी भाजपाई निकले इस मुद्दे पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे की प्रतिक्रिया


आज दिनांक 31 दिसम्बर को महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने एक बयान जारी करते हुए कहा की -- "क्या यही है मोदी की गारंटी " काशी हिंदू विश्वविद्यालय  बीते 1 नवंबर की रात लगभग 1.30 बजे IIT -  BHU की एक छात्रा अपने मित्र के साथ जा रही थी। तभी तीन बुलेट सवारो ने इन्हे रोका और छात्रा के साथ बलात्कार किया। इतना ही नही ,गन प्वाइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवा कर विडियो बनाकर धमकी भी दी।लगभग 11 दिन गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन हुए।इस मुद्दे पर हम कांग्रेसजन लगातार पीड़ित छात्रा को न्याय के खातिर खड़े थे।इस मुद्दे पर राष्ट्रीय महासचिव श्रीमति प्रियंका गांधी जी ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी।व हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी इस घटने में एबीवीपी के सदस्यों का हाथ बताए थे जिस पर शासन के इशारे पर उनके खिलाफ लंका थाने में मुकदमा हुआ था।परंतु कल 30 दिसम्बर को आखिर दोषी पकड़े गए आंदोलनों का नतीजा निकला 3 दोषी पकड़े गए।जो भारतीय जनता पार्टी का पदाधिकारी है पहला दोषी कृणाल पांडे  जो वाराणसी महानगर बीजेपी (आईटी सेल) महानगर संयोजक है वही दूसरा आरोपी सक्षम पटेल महानगर बीजेपी (आईटी सेल)महानगर सह संयोजक है और तीसरा दोषी अभिषेक चौहान महानगर बीजेपी (आईटी सेल) का कार्यकारणी सदस्य है।अब सवाल यह है की क्या यही है "मोदी की गारंटी ??  " यही है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा ?? आरएसएस के संस्कार उभर कर सामने आया इन दुष्कर्मियों के रूप में।लगातार दुष्कर्म से जुड़े मामलों में महिलाओं के प्रति अपराध में भाजपा के तार जुड़े पाए जाते है प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में इस प्रकार की घटना वह भी भाजपा के पदाधिकारी द्वारा शर्मनाक है।भारतीय जनता पार्टी सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे करती है भाजपा के शासन में महिलाएं असुरक्षित है।इस मुद्दे पर आगामी 2 जनवरी को कांग्रेस पार्टी वाराणसी में प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय का घेराव करेगी वह पूछेगी क्या यही है "मोदी की गारंटी"

-- इस मुद्दों पर 2 जनवरी को प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय का घेराव होगा।

1  बीएचयू के उन सभी छात्रों पर से मुक़दमे वापस हो,जो छात्रा को न्याय दिलाने के लिए चलाया गया था।

2- उपरोक्त गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी की बात सही साबित हुईं, इसलिए उनके ऊपर दर्ज मानहानि का मुकदमा वापस हो व शासन - प्रशासन माफी मांगे।

3 - तीनो आरोपियों के घर योगी जी बुलडोजर चलवाये।

इन मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी ,छात्र संगठन ,युवा कांग्रेस ,महिला कांग्रेस ,कांग्रेस सेवादल सभी फ्रंटल संगठन के साथ घेराव करेगी। 



मिडिया रिपोर्ट न्यूज एजेंसी से साभार ब्यूरो  जाबिर भाई वाराणसी यूपी 


सादर :-
राघवेंद्र चौबे
महानगर अध्यक्ष
महानगर कांग्रेस कमेटी ,वाराणसी

Post a Comment

Previous Post Next Post