कार्यालय पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नेरट वाराणसी

दिनांक-31.12.2023थाना बड़ागाँव पुलिस, एस.ओ.जी. व सर्विलांस पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लूट की घटना का किया सफल अनावरण, ट्रक चालक को बंधक बनाकर ट्रक लूटने वाले 03 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 10170/- रुपये नकद , 02 अदद देशी तमंचा, 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज, घटना में प्रयुक्त स्वीफ्टकार, 01अदद ट्रक टाटा कम्पनी बरामद ।
दिनांक 18.12.2023 की रात्रि में थाना बड़ागांव क्षेत्रान्तर्गत कोईराजपुर रिंग रोड सर्विस लेन के पास ट्रक न0 UP65 FT 8838 खड़ा था अज्ञात बदमाशों द्वारा ट्रक चालक को मार-पीट कर बन्धक बनाकर ट्रक को लेकर कर भाग गये थे, ट्रक मालिक के तहरीर पर थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा मु0अ0स0- 0404/2023 धारा 394/342/411/414 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस आयुक्त गोमती जोन द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के नेतृत्व में थाना बड़ागांव, एस.ओ.जी. व सर्विलांस कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त टीम को टीम गठित कर निर्देशित किया गया था । गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु निरन्तर तलाश व दबिश दी जा रही थी
इसी क्रम आज दिनांक 31.12.2023 को थाना बड़ागांव, एसओजी टीम द्वारा सर्विलांस टीम की सहायता से मुखबिर की सूचना पर फ्लाई ओवर इदिलपुर के पास से ट्रक लूटने वाले अभियुक्तगण समीर पुत्र नसीम, नि0 कुल्हीपुर, थाना देल्हूपुर, जनपद प्रतापगढ उम्र 22 वर्ष, जैनुल आब्दीन पुत्र जौहर अली, नि0 परसरामपुर, थाना मानधाता, जिला प्रतापगढ उम्र-30 वर्ष, सुनील यादव पुत्र अमरनाथ यादव, नि0 दुबाही, थाना मऊआईमा, जनपद प्रयागराज उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट के 10170/- रुपये नकद, 02 अदद नाजायज देशी तमंचा, 04 अदद जिन्दा कारतूस, 315 बोर, घटना में प्रयुक्त स्वीफ्टकार सुजूकी कम्पनी, 01 अदद ट्रक टाटा कम्पनी बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 0421/2023 व 0422/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रही है ।
पूछताछ का विवरण– पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण उपरोक्त ने बताया कि दिनांक 17/12/23 को शाम के समय छः लोगो को मसीद व आजाद जो कुल्हीपुर थाना मऊआईमा प्रयागराज के रहने वाले है और दोनो सगे भाई भी है उन्होने हम लोगो को ट्रक को लूटने की योजना बनाने हेतु बुलाया और हम लोग इसी स्वीफ्ट कार से सोरांव प्रयागराज आये । मसीद व आजाद ने बताया कि तुम छः लोग वाराणसी में बने रिंग रोड पर जाओ जहां पर काफी सूनसान रहता और वहां पर ट्रक ड्राइवर ट्रक खडा करके सोते है और मौका देखकर ट्रक लूट कर ले आना उसके बाद हम दोनो भाई कल सुबह मऊआईमा में मिलेगे उसके बाद तुम लोग यहाँ से चले जाना और हम लोग ट्रक को ठिकाने लगा देंगे । उसके बाद हम छः लोग इसी स्वीफ्ट कार से बनारस के लिये चल दिये कार को जैनुल आब्द्दीन चला रहा था हम लोग रिंग रोड हरहुआ के पास आये और कुछ समय तक रेकी किये देखे कि एक ट्रक ड्राइवर रिंग रोड के किनारे खडा करके गहरी निद्रा में सो रहा था उसके बाद हम लोग ट्रक ड्राइवर से बोले की गेट खोलो हम लोग एनएचआई वाले है आगे एक ट्रक खराब हो गई है उसी में मदद लेनी है उसके बाद ट्रक ड्राइवर ने गेट खोला तो सुनील यादव ,समीर , सबीउद्दीन व गुफरान ट्रक के अन्दर ड्राइवर के पास गये और ड्राइवर को सुनील ने तमंचा सट्टा दिया और समीर ,सबीउद्दीन व गुफरान ने ड्राइवर का हाथ ,पैर व मुंह गमछे से बाँध दिये और ड्राइवर के जेब से 85 हजार रुपये ले लिये तथा ड्राइवर सीट पर सुनील चला गया और ट्रक को स्टार्ट कर दिया और चल दिया कुछ दूर जाने पर लूट की घटना को अंजाम दिये । थोडी देर में कार से जैनुल व दिलसाद आये फिर हम लोगो ने ट्रक रोककर ट्रक से ड्राइवर को उतार कर कार में बैठा लिये तथा साथ में सबीबुद्दीन भी उतर कर कार में बैठ गया कार एक गाँव की तरफ ले गये और वहीं पर ड्राइवर को रोड के किनारे खेत में हाथ , मुंह,पैर गमछे से बंधे सहित फेंक दिये उसके बाद हम लोग वहां से छपाईबाग मऊआईमा आये थोडी देर बाद ही लूट के ट्रक को सुनील यादव चलाकर समीर व गुफरान के साथ आ गया उसके बाद हम छः लोग लूट के रुपयो का बटवारा किये और मशीद व आजाद को सूचना देकर बुलाये तथा ट्रक की चाभी मसीद को सौप दिये उसके बाद हम लोग वहां से चले गये । ट्रक के बारे मे और कडाई से पूछताछ किया गया तो वे लोग बताये कि मसीद और आजाद ही बता पायेंगे कि लूट की ट्रक कहा पर है हम लोगो को कोई जानकारी नही है । आज हम लोग मसीद व आजाद के कहने पर योजना बनाकर पुन: एक ट्रक लूट घटना को अंजाम देने हेतु यहा पर इसी कार से व इसी ट्रक से आये थे जो हम लोगो के पास है कि आप लोगो ने हम लोगो को पकड. लिया जिसमें से तीन साथी हमारे भाग गये। पुनः कडाई से पकडे गये तीनो व्यक्तियो से साथ में ट्रक लेकर आने हेतु पूछताछ किया गया तो तीनो व्यक्तियो ने बताया कि यह ट्रक आजाद का है जो हमारे गैंग का सक्रिय सदस्य है जो कई बार आपने भाई मसीद व दिलबहार के साथ जेल भी जा चुका है हम लोगो को इसलिये दिया है कि हम लोग रोड के किनारे सूनसान जगह पर खडी ट्रक के पास सटा कर अपनी ट्रक खडा करके ट्रक लूट की घटना को असानी से अंजाम दे सके और हम लोगो पर कोई शक भी न कर सके और हम लोग इस ट्रक को लूट की घटना कारित करते समय स्टार्ट करके रखते है ताकि आस पास से गुजरने वाले लोगो को भनक न लग सके।। आज हम लोग फिर किसी अपराध को अंजाम देने जा रहे थे कि आप लोगो ने हम लोगो को पकड़ लिया ।  
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. समीर पुत्र नसीम निवासी कुल्हीपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ उम्र 22 वर्ष ।
2. जैनुल आब्दीन पुत्र जौहर अली निवासी परसरामपुर थाना मानधाता जिला प्रतापगढ उम्र-30 वर्ष ।
3. सुनील यादव पुत्र अमरनाथ यादव निवासी दुबाही थाना मऊआईमा जनपद प्रयागराज उम्र 23 वर्ष
पंजीकृत अभियोग जिसके अन्तर्गत गिरफ्तारी हुई है का विवरण –
मु0अ0स0- 0404/2023 धारा 394/342/411/414 भादवि थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी कमिश्नरेट ।
*अपराधिक इतिहास अभियुक्तगण* 
1. समीर पुत्र नसीम निवासी कुल्हीपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ उम्र 22 वर्ष ।
मु0अ0स0 235/2022 धारा 342/395/412/419/420 भादवि थाना उतरांव जनपद प्रयागराज ।
मु0अ0स0 313/2022 धारा 342/395 भादवि थाना मउआईमा जनपद प्रयागराज ।
मु0अ0स0 84/2022 धारा 342/395 भादवि थाना सोरांव जनपद प्रयागराज ।
मु0अ0स0 94/2023 धारा 341/394/411 भादवि थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ ।
मु0अ0स0 120/2023 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ ।
मु0अ0स0 278/2021 धारा 147/148/149/323/504/506/427 भादवि थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ ।
2. जैनुल आब्दीन पुत्र जौहर अली निवासी परसरामपुर थाना मानधाता जिला प्रतापगढ उम्र-30 वर्ष ।
मु0अ0स0 274/2021 धारा 406 भादवि थाना भरवई जनपद प्रयागराज ।
मु0अ0स0 0087/2021 धारा 41/411 भादवि थाना नैनी जनपद प्रयागराज ।
3. सुनील यादव पुत्र अमरनाथ यादव निवासी दुबाही थाना मऊआईमा जनपद प्रयागराज उम्र 23 वर्ष
मु0अ0स0 0040/2022 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना बसखारी जनपद अम्बेडकर नगर ।
मु0अ0स0 286/2020 धारा 395/412 भादवि थाना बसखारी जनपद अम्बेडकर नगर ।
बरामदगी का विवरण
(1). ट्रक न0 UP65FT8838 के चालक से लूट के शेष बचे 10170/- रुपये नकद 
(2). दो अदद देशी तमंचा 315 बोर नजायज 
(3). 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज 
(4). घटना में प्रयुक्त स्वीफ्टकार सुजूकी कम्पनी रजिस्ट्रेशन न0 MH03Z7401 
(5). घटना में प्रयुक्त एक अदद ट्रक टाटा कम्पनी रजि0 न0 UP20AT4273 वाहन (सीज किया गया )
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
 थाना बड़ागाँव कमि0 वाराणसी का विवरणः
श्री राज कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष बड़ागाँव ।
उ0नि0 श्री शिवानन्द सिसौदिया चौकी प्रभारी हरहुआ ।
उ0नि0 श्री संतोष कुमार
उ0नि0 श्री मधुकर सिंह
उ0नि0 श्री अमित पाण्डेय
उ0नि0 श्री प्रवीन सचान
हे0का0 अखिलेश यादव
चालक हे0का0 राकेश सिंह 
का0 रविरंजन
का0 अभिषेक वर्मा
का0 श्रवण कुमार
एस.ओ.जी. / इंटेलीजेन्स विंग कमि0 वाराणसी टीम का विवरणः
उ0नि0 श्री मनीष कुमार मिश्र प्रभारी एसओजी टीम
उ0नि0 श्री आदित्य कुमार मिश्र
एचसी विजय शंकर राय
एचसी संतोष साह
एचसी ब्रह्मदेव सिंह
एचसी चन्द्रभान यादव
एचसी चालक उमेश सिंह
का0 रमाशंकर यादव
का0 अविनाश शर्मा
का0 पवन कुमार तिवारी
का0 दिनेश कुमार
का0 आशीष सिंह
का0 शंकर गौतम
का0 धर्मेन्द्र यादव
*सर्विलान्स टीम कमि0 वाराणसी टीम का विवरणः*
एचसी विवेक मणि त्रिपाठी
एचसी संतोष कुमार पासवान
एचसी संतोष यादव
आरक्षी मनीष कुमार


       सोशल मीडिया सेल
          पुलिस उपायुक्त,
गोमती-जोन, कमिश्नरेट 
वाराणसी यूपी। 


मीडिया रिपोर्ट न्यूज एजेंसी से साभार ब्यूरो ए के सिंह जाबिर शेख।

Post a Comment

Previous Post Next Post