सेंट जोसेफ स्कूल में बाल मेले का आयोजन,छात्रों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

                    संवाददात हाफ़िज़/नियामत 
जौनपुर:- शहर में स्थित प्रसिद्ध सेंट जोसेफ स्कूल में साल के आखिरी दिन बाल मेले का आयोजन किया गया,जिसमें बच्चों ने भारत के अलग अलग राज्यों के पकवानों-व्यंजनों के स्टाल लगाए और आए हुवे अभिभावकों और अतिथियों को खुद शिक्षकों की निगरानी में सर्व किया साथ ही साथ स्टेज प्रफामेंस के माध्यम से भारत के अलग-अलग राज्यों की संस्कृती को डांस के माध्यम से प्रस्तुत किया जिसे देख आए हुवे सभी अतिथि दंग रह गए।

इस दौरान स्कूल के चेयरमैन डाक्टर नोमान खान ने मीडिया से बातचीत करते हुवे कहा कि बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने और उनमें आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए इस सेंट जोसेफ ग्रुप आफ स्कूल की तरफ से एक अलग तरह की पहल की गई है,क्योंकि जौनपुर शहर में बच्चों के पिकनिक के लिए कोई स्पॉट नहीं है इसलिए इस तरह के आयोजन से बच्चों और अभिभावकों को स्कूल के अंदर बाल मेले के माध्यम से पिकनिक जैसा माहौल देने की एक छोटी सी कोशिश की गई।

स्कूल के प्रिंसिपल सुभेंद्र अस्थाना ने कहा कि 
इस तरह के बाल मेलों के आयोजन से बच्चे अपने भावों तथा सपनों को अपने साथियों के साथ साझा करते हैं, विद्यालय के प्रतिस्पर्धा से दूर जहाँ तनाव तथा अनुशासन के बंधन कम हो बच्चे अपने सपने दूसरों के साथ साझा करे आनन्द के प्रत्येक पल का अपने साथियो के संग लुफ्त उठाए इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुवे हमारे चेयरमैन और पूरे स्टाफ ने मिल कर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया

इस अवसर पर मो बिलाल,सौरभ,तेजस्वी,निक्की राय,पूजा,अनामिका,इस्लाम,सलीम,अमान और वसीम अहमद आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post