संवाददाता,,,नूर खान
मुंबई:1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रजनीश सेठ रविवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद से सेवानिवृत्त हो गये। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर को राज्य के पुलिस महानिदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
1989 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक फणसलकर जो वर्तमान में मुंबई पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं को महाराष्ट्र गृह विभाग के आदेश के अनुसार अस्थायी रूप से पुलिस महानिदेशक की भूमिका सौंपी गई है। सूत्र बताते हैं कि फणसलकर अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे।
हाल की चर्चाओं में सुझाव दिया गया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की प्रमुख रश्मी शुक्ला महाराष्ट्र की नई पुलिस महानिदेशक को राज्य के डीजीपी के तौर पर चर्चा में थू लेकिन राज्य सरकार ने डीजीपी के रूप में रश्मि शुक्ला की नियुक्ति के संबंध में कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया है।
29 दिसंबर 1963 को जन्मे रजनीश सेठ ने 25 अगस्त 1988 को पुलिस बल में प्रवेश किया। उन्होंने फोर्स वन महाराष्ट्र के प्रमुख के रूप में कार्य किया और राज्य के गृह विभाग के प्रधान सचिव और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सहित विभिन्न प्रमुख पदों पर कार्य किया। सेठ ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में भी काम किया और 2021 में राज्य में पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाला।
Post a Comment