न्यूज ऑफ़ इण्डिया एजेन्सी
लखनऊ: दिनांक: 31 दिसम्बर, 2023
प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री एवं उपभोक्ता मामले आशीष पटेल, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप तथा उद्यान, कृषि-विपणन, कृषि-विदेश व्यापार, कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने नव वर्ष के अवसर पर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की है।
मंत्रीगणों ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया जा रहा है। प्रदेशवासियों के हितो को ध्यान में रखते हुए हर क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ नए मील के कदम बढ़ाए हैं, जो प्रदेश को समृद्धि और प्रगति की ऊँचाइयों तक ले जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, और रोजगार के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गये हैं। डिजिटल पहुँचता बढ़ाने और तकनीकी सुधारों के माध्यम से नए भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से कहा है कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं लगन से करते हुए प्रदेश और देश की प्रगति में योगदान देते रहें।
Post a Comment