पुलिस ने धारा 377 आईपीसी एक्ट व पाक्सो एक्ट मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।

                संवाददाता मोहम्मद यासिर सरायमीर

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश 

सरायमीर थाना सरायमीर थाना पुलिस ने धारा 377 आईपीसी एक्ट व पाक्सो एक्ट मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। आजमगढ़ थाना सरायमीर ग्राम खंडवारी निवासी वादी ने दिनांक 30/12/2023 को स्थानीय थाना पहुंचकर तहरीर दी कि दिनांक 29-12-2023 को लगभग साढ़े 12 बजे दिन में गांव के लोग जुमा की नमाज पढ़ने चलेगे थे। मेरे चचेरे भाई का 4 वर्षीय लड़का गली में खेल रहा था। उसी समय गांव का जिशान अहमद पुत्र इफ्तिखार अहमद ने उसके के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। वह रोता हुआ घर गया। उसकी मां नें देखा कि उसके शौच के रास्ते खुन निकला था। और शौच भी निकली थी। पीड़ित व्यक्ति के तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 408/23 धारा 377 भादवि 5एम/6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी।एक्ट पंजीकृत किया गया है। दिनांक 31.12.2023 को सरायमीर उपनिरीक्षक योगेन्द्र कुमार मय हमराह क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। कि मुखबीर सूचना मिली कि धारा 377 का वांछित व्यक्ति खण्डवारी पुलिया के पास खड़ा है सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंच कर एक व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ की तो वह अपना नाम-पता जीशान अहमद पुत्र इफ्तेखार अहमद निवासी खण्डवारी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ बताया। वांछित व्यक्ति की तस्दीक होने पर स्थानीय थाना में लाकर धारा 377 आईपीसी व 5एम/6 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत न्यायालय भेजा ।। आजमगढ़ थाना सरायमीर ग्राम खंडवारी निवासी वादी ने दिनांक 30/12/2023 को स्थानीय थाना पहुंचकर तहरीर दी कि दिनांक 29-12-2023 को लगभग साढ़े 12 बजे दिन में गांव के लोग जुमा की नमाज पढ़ने चलेगे थे। मेरे चचेरे भाई का 4 वर्षीय लड़का गली में खेल रहा था। उसी समय गांव का जिशान अहमद पुत्र इफ्तिखार अहमद ने उसके के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। वह रोता हुआ घर गया। उसकी मां नें देखा कि उसके शौच के रास्ते खुन निकला था। और शौच भी निकली थी। पीड़ित व्यक्ति के तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 408/23 धारा 377 भादवि 5एम/6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी।एक्ट पंजीकृत किया गया है। दिनांक 31.12.2023 को सरायमीर उपनिरीक्षक योगेन्द्र कुमार मय हमराह क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। कि मुखबीर सूचना मिली कि धारा 377 का वांछित व्यक्ति खण्डवारी पुलिया के पास खड़ा है सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंच कर एक व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ की तो वह अपना नाम-पता जीशान अहमद पुत्र इफ्तेखार अहमद निवासी खण्डवारी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ बताया। वांछित व्यक्ति की तस्दीक होने पर स्थानीय थाना में लाकर धारा 377 आईपीसी व 5एम/6 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत न्यायालय भेजा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post