थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर दिनांक 31.12.2023

दिनांक 24.12.2023 को थाना बेलीपार क्षेत्रान्तर्गत 12 लाख की लूट में वाछिंत अभियुक्तों से हुई पुलिस मुठभेड़, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 अदद अवैध तंमचा 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा लूट के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जाने रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी बाँसगांव के पर्यावेक्षण में व थानाध्यक्ष बेलीपार, स्वाट प्रभारी मय टीम व एस0ओ0जी0 टीम के नेतृत्व में आज दिनांक 30/31.12.2023 की रात्रि को थाना बेलीपार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 310/23 धारा 395,412,120बी भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हेतु दबिश के दौरान पुलिस मुठभेड़ हुई जिसमें 02 अभियुक्त 1. राज पंडित उर्फ गोविन्द उपाध्याय पुत्र त्रियुगी उपाध्याय निवासी पगार थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर 2. शुभम पाण्डेय पुत्र बेरुडिहा निवासी थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर घायल हो गये । घायल अभियुक्तों को ईलाज हेतु मेडिकल कॉलेज लाया गया है, घायलों की स्थिति सामान्य है । कब्जे से 0.315 बोर का 01 अवैध तंमचा, 01 फॉयर कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस और 01 अवैध पिस्टल, 01 फॉयर कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है । उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी है । 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. राज पंडित उर्फ गोविन्द उपाध्याय पुत्र त्रियुगी उपाध्याय निवासी पगार थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर 
2. शुभम पाण्डेय पुत्र बेरुडिहा निवासी थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर 

गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 310 /2023 धारा 395,412,120बी भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर

बरामदगी 
1. 0.315 बोर का 01 अवैध तंमचा, 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 
2. 01 अवैध पिस्टल, 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस

गिरफ्तारी की टीम-
1. निरीक्षक मधुप नाथ मिश्र एस0ओ0जी0 प्रभारी 
2. उ0नि0 मनीष कुमार यादव स्वाट प्रभारी
3. उ0नि0 श्री अनिल कुमार सिह 
4. हे0का0 राम इकबाल राव
5. हे0का0 अरूण खरवार
6. हे0का0/चालक दुर्गेश मिश्रा
7. हे0का0 करूणापति तिवारी 
8. का0 रावि चौधरी
9. का0 प्रतीक यादव
10. का0 रामपुकार गिरी 
11. का0 राहुल वर्मा 
12. का0 राहुल यादव 
13. का0 लालजी पासवान 
14. का0 राकेश यादव 
15. का0 अवनिश यादव।


मिडिया रिपोर्ट न्यूज ब्यूरों 
एजेंसी 
ब्यूरों 
ए के सिंह। जाबिर  शेख

Post a Comment

Previous Post Next Post