डॉक्टर और मरीज के तीमारदार से मारपीट का मामले को लेकर डॉक्टरों एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी और एसएसपी को ज्ञापन दिया।


अयोध्या जिला अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के तीमारदार से मारपीट का मामले को लेकर डॉक्टरों एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी और एसएसपी को ज्ञापन दिया।बता दें कि कल जिला अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के तीमारदारों से मारपीट की घटना हुई थी।वही मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।जिसमें अस्पताल के 2 डॉक्टर घायल हो गए थे। डॉक्टरों की और से दी गई तहरीर में चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई थी।जिनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी और एसएसपी को ज्ञापन सौंपा।वही ज्ञापन देने वाले डॉक्टर नानक शरन ने बताया कि ऐसी घटनाओं से हमारा पूरा अस्पताल प्रशासन भयभीत है आए दिन ऐसी घटनाएं अस्पताल में होती रहती है इसीलिए हम आज जिलाधिकारी और एसएसपी से ज्ञापन के माध्यम से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हैं इसके साथ साथ अस्पताल में एक पुलिस बूथ बनवाने की भी मांग करते हैं जिसमें हमेशा पुलिस के एक उप निरीक्षक और आरक्षी मौजूद रहे जिससे हमारी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

-डॉ नानक शरन
शैलेंद्र सिंह, सीओ सिटी अयोध्या

Post a Comment

Previous Post Next Post