नाबालिग साली से अवैध संबंध बच्ची हुई गर्भवती !


संवाददाता,,,सगीर अंसारी

मुंबई:कांजुरमार्ग पुलिस ने एक 30 वर्षीय युवक को अपनी नाबालिग साली के साथ बलात्कार उसे गर्भवती बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला है।पकड़े गए आरोपी का नाम विनोद रजवंता पाल (30) बताया जाता है

 पुलिस के मुताबिक़ कांजुरमार्ग पुलिस की हद में रहने वाली एक नाबालिग युवती गत दिनों अपनी बड़ी बहन के घर गई थी।उसके नाबालिगपन का फायदा उठाकर उसके बहन के पति विनोद पाल ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।उसके बाद उस नराधम ने पीड़िता को डरा धमका कर कई बार दुष्कर्म किया।

किसी को कुछ बताना नहीं नहीं तो वह उसे खत्म कर देगा ऐसी धमकी भी दी थी।जिसके कारण पीड़िता ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी।लेकिन अगले महीने जब उसे मासिक धर्म नहीं हुए तो उसकी मां ने बहेला फुसला कर घटना की सच्चाई मालुम की।और पीड़िता को फेमिली डॉक्टर के पास लेकर गई।जहां उसे मालुम पड़ा की उसकी बेटी गर्भवती हो गई है

उसके बाद पीड़िता की माँ ने कांजुरमार्ग पुलिस स्टेशन पहुंच कर इसकी शिकायत दर्ज कराई है।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के आदेश पर पीएसआई सोनावणे ने 1 अगस्त 2023 को यह मामला बलात्कार व पोक्सो के तहत दर्ज कर आरोपी विनोद पाल को गिरफ्तार किया है।इस मामले की अधिक जांच सोनावणे व उनकी टीम कर रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post