शहर के गुरु नानक स्कूल पर तालाब चारागाह एवं बंजर जमीन कब्जा करने के लगे आरोप के मामले को लेकर नगर निगम अयोध्या के नामित पार्षद सरदार अजीत सिंह ने जिलाधिकारी से मिलकर अपना शिकायत पत्र दिया है।

शहर के गुरु नानक स्कूल पर तालाब चारागाह एवं बंजर जमीन कब्जा करने के लगे आरोप के मामले को लेकर नगर निगम अयोध्या के नामित पार्षद सरदार अजीत सिंह ने जिलाधिकारी से मिलकर अपना शिकायत पत्र दिया है।फिर से अपनी बात जिलाधिकारी के समक्ष रखी. उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच करके कार्रवाई की जाएगी। वही सरदार अजीत सिंह ने बताया कि पशुधन मंत्री धर्मपाल जी ने कहा है कि चारगाह की आरक्षित भूमि को 45 दिनों का विशेष अभियान जिला प्रशासन की मदद से अतिक्रमण गुक्त कराया जाये। उसी संबंध में आज जिलाधिकारी के यहां शिकायती पत्र देने आए थे। उन्होंने आश्वासन दिया मामले की जांच की जाएगी। नई खतौनी में चारागाह पुरानी वाली खतौनी में चारागाह है। 3 सालों से मुकदमा लड़ रहे लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पोर्टल, जिलाधिकारी, एसडीएम एवं सभी जगह अपनी शिकायत पत्र दे चुके हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा जिस तरीके से इन्होंने ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा किया है उसे भू माफियाओं के द्वारा खाली कराया जाए।

-सरदार अजीत सिंह,नगर निगम अयोध्या नामित पार्षद

Post a Comment

Previous Post Next Post