जैसा आपको विदित हो कि हरियाणा के मेवात में दिनांक 31.07.2023 को जो भी हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पवित्र श्रावण मास में प्रतिवर्ष किसी भी सोमवार को मेवात के अंदर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन पांच मंदिरों में श्रद्धालु जाते हैं।
लगभग 20 -25 हजार लोग पहुंचे हुए थे। यात्रा शुरू हुए 15 मिनट भी नहीं हुए कि, उन पर इस्लामिक जेहादी उपद्रवियों ने गोलियां और पत्थर बरसाने तथा आगजनी शुरू कर दी। श्रद्धालुओं ने जब देखा कि परिस्थिति नियंत्रण से बाहर जा रही है, तो पीछे हटने का प्रयास किया, तो देखा पीछे से भी पत्थर और पेट्रोल वह बरस रहे थे। कारों, बसों और अन्य वाहनों को आग लगाई जा रही थी। दो लोगों को गोलियां लगीं। मंदिर, पुलिस चौकियों में शरण लिए हिन्दुओं पर भी हमले किए गए।
यह गंभीर विश्लेषण का अवसर है कि नूह में डायरेक्ट एक्शन की तरह का वातावरण बना था।यह दुष्कृत्य किसी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
हिन्दू धार्मिक यात्रा पर हुए इस क्रूर जेहादी आतंकी हमले के कारण बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या हुई है और समाज के दो अन्य व्यक्ति भी बलिदान हुए हैं।वलिदानियों की संख्या बढ़ भी सकती है।इस घटना से संगठन तथा हिन्दू समाज आक्रोशित है। इसके बिरुद्ध हमारी निम्नलिखित रखी है --
1. नूह सहित संपूर्ण मेवात क्षेत्र को सील करके प्रत्येक इस्लामिक जेहादी दंगाई को सर्च करके संवैधानिक रूप से समूल नष्ट किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि इस प्रकार की घटना भविष्य में कभी नहीं होगी।
2. इस प्रकार की हमारी धार्मिक/ आध्यात्मिक/सामाजिक यात्राओं के लिए समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
3. मृतकों के परिवारों को एक एक करोड़ रुपया दिया जाए तथा घायलों को 20-20 लाख रुपये दिये जायें तथा जिनकी गाड़ियां, बसें या अन्य नष्ट सम्पत्ति की क्षति पूर्ति की जाए।
इस मोखे पर विभाग अध्यक्ष श्रीमान बिजेन्द्र जी भाई साहब,*विभाग संयोजक श्रीमान केदार सिंह जी* जिला अध्यक्ष योगेश जी ,*जिला संयोजक बजरंगी बौबी चौधरी जी*,सह संयोजक मनोज जी,सुरक्षा प्रमुख अंकुर जी,सत्यवीर सिंह चौहान जी,नगर संयोजक अतरौली लवी जी,सह संयोजक सोनू राज जी,डिप्टी बजरंगी जी,नगर संयोजक छर्रा अनमोल जी,मंत्री पिर्यान्कुश जी,प्रखड़ संयोजक गंगीरी शांति प्रसाद जी,जगवीर जी,विनय जी ,सतीश जी,सुभाष जी,सतीश जी आदि सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Post a Comment