वर्ली के कार्यालय में काम करने वाले कर्मी के विरुद्ध 2.28 लाख रुपए चोरी का मामला दर्ज


संवाददाता,,, शफीक खान

मुंबई: वर्ली के एक इंटीरियर ठेकेदार में इसके ऑफिस में कर्मचारियों की पगार के लिए रखें 4 लाख 28 हजार रुपए चोरी की घटना में दादर पुलिस ने कार्यालय में काम करने वाले एक कर्मी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है वही इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है

पुलिस में दिए अपने बयान में इंटीरियर ठेकेदार जलज कामता प्रसाद चौहान ने कहा कि हमेशा की तरह उन्होंने रोजाना काम करने वाले कर्मचारियों की पगार के लिए वर्ली स्थित अपने कार्यालय में अकाउंटेंट सुनील जाधव को नगद रकम दी जिसे उसने अपने लॉकर में रख कर लॉक कर दिया 

रात के तकरीबन 7:30 बजे ऑफिस ऑफिस से अपने घर चले गए व कार्यालय में मौजूद दूसरे कर्मी रिया सैयद और अरुण जाधव ने कार्यालय को रात 9:00 बजे बंद किया 2 दिन की छुट्टी के बाद जब यह कर्मी सोमवार सुबह 10:00 बजे कार्यालय पहुंचे तो देखा कि कार्यालय का दरवाजा खुला हुआ था 

दरवाजा खुला देखकर अकाउंटेंट सुनील ने दराज में रखे नगद रुपए की जांच के लिए फॉर्म अंदर गए तो देखा कि दराज कल लॉक टूटा था और दराज में रखे पैसे गायब थे 

जिसके बाद उन्होंने तुरंत शिकायतकर्ता को इसकी खबर दी क्योंकि घटना के समय शिकायतकर्ता कोलकाता में थे और अगले दिन अपने कार्यालय पहुंचकर कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें कार्यालय में काम करने वाला कर्मी परेश प्रधान वारदात को अंजाम देते दिखा और 2 दिन से लगातार लापता होने पर हमें यकीन हो गया किए काम उसी का है पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर परेश प्रधान के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post