संपत्ति के लिए छोटे पुत्र ने किया पिता का अपहरण, SP कार्यालय पहुंच कालीचाबाद निवासी परिजनों ने लगाई गुहारआजमगढ़

संवाददाता प्रहारी मुम्बई न्यूज से अमित तिवारी की खास रिपोर्ट



कहते हैं कि भाई भाई का संबंध विपत्ति बांटने के लिए बना होता है लेकिन जब भाइयों के बीच में संपत्ति की बात आती है तो भाई भाई का ही संबंध भूल जाते हैं कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कलीचाबाद गांव में जहां 86 वर्षीय पिता हरिश्चंद्र का उनका छोटा पुत्र श्रीचंद जो मनबढ़ गोलबंद व बदमाश किस्म का है व्यक्ति है संपत्ति के लालच में बीते 9 जुलाई को गांव के कुछ लोगों के साथ मिल कर चार पहिया वाहन में जबरन बैठकर अपहरण कर ले गया। स्थानीय स्तर पर काफी खोजबीन के बाद पता ना चलने पर बड़े पुत्र व परिजनों को 11 जुलाई को पता चला की पिता के नाम की जमीन धीरे-धीरे करके विभिन्न दिनों अलग-अलग लोगों के नाम पर बैनामा होती जा रही हैं। काफी शिकायत के बाद भी स्थानीय स्तर पर सुनवाई नहीं होने के बाद आज परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच एसपी अनुराग आर्य को शिकायती पत्र सौंपा और मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। क्या कुछ कहा परिजनों ने हम आपको सुनाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post