पूर्व सांसद की बीबी इनामी महिला शाइस्ता परवीन की तलाश में आजमगढ़ में छापेमारी,एक नकाबपोश महिला हिरासत मेंJuly 21, 2023

जौनपुर स्थित शाहगंज की पुलिस के साथ एसटीएफ और एटीएस की पुलिस टीम ने आज शुक्रवार को जनपद आजमगढ़ के अमनाबाद, बिलरियामऊ सहित आधा दर्जन गांवो में पुर्व सांसद रहे अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में छापेमारी की गई। टीम एक नकाबपोश महिला को अपने साथ ले गयी लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हो सकी कि महिला कौन है।
खबर मिली है कि एसटीएफ की टीम को शाइस्ता परवीन को आजमगढ़ में छिपे हाेने की सूचना मिलने पर एसटीएफ, एटीएस और शाहगंज की पुलिस अमनाबाद पहुंची। टीम ने शक के आधार पर एक नकाबपोश महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए साथ ले गई। महिला का हुलिया शाइस्ता परवीन से मिल रहा है। यह पिछले कुछ दिनों से यहां अपने एक परिचित के घर रह रही थी।
शाइस्ता परवीन प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में नामजद है। जांच एजेंसियां लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही हैं। पुलिस की ओर से शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। शाहगंज सीओ शुभम तोदी और फूलपुर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने ऐसी किसी कार्रवाई के प्रति अनभिज्ञता जताई। हालांकि क्षेत्रीय ग्रामीण पुलिसिया कार्रवाई की पुष्टि कर रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post