यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बुजुर्ग महिला के साथ एक अन्य महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने सड़क पर लेट गयी।वजह थी कि जमीनी विवाद के चलते जिन आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया वह अब खुलेआम घूमकर वादी पक्ष को मुकदमा वापस लेने को धमका रहे हैं।यही नही मुकदमा वापस न लेने पर वादी पक्ष को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।पीड़ित महिलाओं की जब थाने पर सुनवाई नही हुई तो आज दोपहर उन्होंने एसपी कार्यालय के सामने सड़क पर लेटकर न्याय की मांग की है।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और पीड़ित महिलाओं को एसपी से मिलवाया है
दअरसल पूरा मामला कोतवाली जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम खण्डर निवासी मंदालिसा का है।उसने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 24 मई को उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन उनकी गिरफ्तारी नही की।जिससे उनके हौसले बुलंद हैं और वह खुलेआम धमकी दे रहे हैं।यदि मुकदमा वापस न लिया तो वह जान से मार देंगे।पुलिस ने जब गिरफ्तारी नही की तो परेशान होकर पीड़ित महिलाएं एसपी कार्यालय के सामने सड़क पर लेटकर न्याय की गुहार लगाने लगी।
जनपद शाहजहांपुर से अभिषेक कश्यप की खास रिपोर्ट
Post a Comment