संवाददाता प्रहारी मुम्बई न्यूज से अमित तिवारी की खास रिपोर्ट
मुबारकपुर थना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें जमीन से संबंधित नौ शिकायती प्रार्थनापत्र आए। समाधान के लिए टीम बना कर मौके पर जाकर हल करने का जिम्मा सौंप दिया गया।
मुबारकपुर क्षेत्र की जनता समाधान दिवस पर पहुंच कर अपने शिकायत का प्रार्थनापत्र प्रस्तुत कर दिया। सभी शिकायत जमीन विवाद के थे।मौके पर एक भी निस्तारण न हुआ। राजस्व टीम गठिथ कर मौके पर जाकर मौका देखकर उसका निस्तारण कर देगी। जन समस्याओ को थानाध्यक्ष ने सुन कर टीम गठिथ कर समाधान का जिम्मा टीम को सौंप दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अपराध निरीक्षक राकेश सिंह,राजीव सिंह, राजस्व निरीक्षक अम्बरीश सिंह और लेखपाल सहित तमाम लोग मौजूद थे।
Post a Comment