संवाददाता,,,सगीर अंसारी
मुंबई: राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई आशूरा और मुहर्रम के शामियाना के लिए शुल्क माफ करने की मांग को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद मुहर्रम समितियों को अब गणपति मंडलों की तर्ज पर शामियाना के लिए शुल्क का भुगतान करने से छूट दी जाएगी
महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक अबू आसिम आजमी की मांग के बाद एकनाथ शिंदे ने मुहर्रम में फीस माफी को मंजूरी दे दी है आजमी ने इसके लिए एकनाथ शिंदे को धन्यवाद दिया.
ज्ञात होके शामयाने के लिए बीएमसी फीस वसूलती थी. प्रवचन समितियों के लिए मंच और शामियाना के लिए यह शुल्क बढ़ाकर 11000 हजार रुपये कर दिया गया लेकिन सरकार ने गणपति की शैली में मुहर्रम के शामियाना के लिए भी शुल्क माफी की घोषणा की है ताकि सभी धर्मों के धार्मिक त्योहारों को छूट मिल सके
पहले देवनार स्लॉटरहाउस में जानवरों के मेडिकल टेस्ट के लिए 20 रुपये शुल्क लिया जाता था लेकिन सरकार ने शुल्क बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया था जिसे हमारी मांग के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटाकर 20 रुपये कर दिया। हम एकनाथ शिंदे के आभारी हैं
आजमी ने कहा कि इस साल मुहर्रम पर शामियाना के लिए वज़ कमेटी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा क्योंकि शुल्क माफी को मंजूरी दे दी गई है। शामियाना शुल्क माफ कर दिया गया है। मुंबई शहर में मुहर्रम 19 जुलाई से शुरू होगा।
Post a Comment