।इस पुण्यतिथि के अवसर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह,पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ,खाद एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा शामिल हुए।इस दौरान सभी ने मुन्ना सिंह चौहान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की। वही कार्यक्रम का आयोजन बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने द्वारा किया गया।इस मौक़े पर पर्यटन व संस्कृत मंत्री जसवीर सिंह ने कहा कि किसानों, गॉव, गरीब के लिए संघर्ष करने वाले मुन्ना सिंह चौहान की सातवीं पुण्यतिथि मे आज शामिल हुए। वही स्वर्गीय मुन्ना सिंह चौहान सिंचाई मंत्री होते हुए उन्होंने किसानों के लिए बहुत बड़े-बड़े कार्य किए। 2017 में स्वर्गीय मुन्ना सिंह चौहान की पत्नी को बीकापुर का विधायक बनाया गया। और 2022 में डॉ अमित सिंह चौहान को यहां की जनता ने भारी मतो से विधायक बनाया गया। ऐसे स्वर्गीय नेता मुन्ना सिंह चौहान की पुण्यतिथि पर आने का सौभाग्य मिला है। इस दौरान स्वर्गीय मुन्ना सिंह चौहान के बेटे व बीकापुर के विधायक अमित सिंह चौहान ने कहा कि 31 जुलाई 2017 से प्रत्येक वर्ष पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जनपद अयोध्या से हर कोने से लोग यहां पर आकर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश बादल, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा,रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम शामिल हुए।
जसवीर सिंह,पर्यटन व संस्कृत मंत्री
डॉ अमित सिंह चौहान विधायक बीकापुर
Post a Comment