हॉस्पिटल डॉक्टर ने किया युवक को मृत घोषित,युवक हुआ जिंदा जिलाअस्पताल से जे,एन एम रेफर उपचार जारी

 हॉस्पिटल डॉक्टर ने किया युवक को मृत घोषित,युवक हुआ जिंदा जिलाअस्पताल से जे,एन एम रेफर उपचार जारी

एंकर..अलीगढ़ थाना बन्नादेवी क्षेत्र के अंतर्गत जिला अस्पताल मलखान में अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया जहां एक युवक को निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मगर वह जिंदा है इसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है बीमार युवक के चाचा शीशपाल व बड़ा भाई पूरन सिंह निवासी खैरपुर थाना डिबाई जनपद बुलंदशहर ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे भतीजे सोनू सिंह पुत्र राजवीर उम्र 25 साल ने कुछ विषैला पदार्थ खा लिया था जिससे उपचार के लिए पहले डिवाई निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया था उसके बाद अलीगढ़ निजी हॉस्पिटल होलीपंत में भर्ती किया निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने परिजनों को सुबह 4 बजे सूचना दी राजु सिंह की मृत्यु हो गई है इसे आप अपने घर ले जाइए मृत्यु की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया परिजन और गांव के लोगों ने नाते रिश्तेदारों को मृत्यु की खबर दी मृत्यु की खबर सुनकर,गांव में रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है इधर जब परिजन निजी हॉस्पिटल से घर ला रहे थे तो मृतक को कुछ हरकत करते हुए देखा तो परिजनों ने कहा जिंदा है आनन-फानन में जिला अस्पताल मलखान में भर्ती किया बीमार युवक का जिला अस्पताल से जैएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है वही मलखान सिंह हॉस्पिटल की सीएमएस नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया एक बीमार युवक आया इसको बेहतर इलाज देकर जेएनएम रेफर कर दिया है जिसकी किसी निजी हॉस्पिटल में डेथ होने की सूचना मिली है इधर नाते रिश्तेदार और गांव के लोगों का जिला अस्पताल पर जिंदा की खबर सुनकर रिश्तेदारों का ताता लगा है भारी संख्या में लोग नाते रिश्तेदार दिल्ली और अन्य जगहों से लोग आ गए हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post