करोड़ों रामभक्तों के इंतजार की घड़ियां अब समाप्त होने वाली है,

करोड़ों रामभक्तों के इंतजार की घड़ियां अब समाप्त होने वाली है, भव्य और दिव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। तो वही ट्रस्ट की तरफ से साफ कर दिया गया है कि जनवरी 2024 मकर संक्रांति के बाद यानि 15 जनवरी से 24 जनवरी के बीच जो भी शुभ तिथि होगी, उसी शुभ मुहूर्त में रामलला अपने गर्भ गृह में विराजमान होंगे। सभी निर्माण कार्य अक्तूबर तक और अन्य सभी कार्य दिसंबर माह में पूरे कर लिए जाएँगे। वही मंदिर के निर्माण की बात करें तो पूरा मंदिर तीन तल का होगा जिसमें भूतल पर गर्भ गृह होगा और प्रथम तल पर रामलला का परिवार स्थापित होगा, अभी द्वितीय तल खाली रखा गया है।

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर निर्माण में अभी तक 21 लाख घनपुर ग्रेनाइट और और मार्बल लगाया जा चुका है। राम मंदिर कुछ इस तरह से निर्माण कराया जा रहा है कि 1000 साल तक किसी भी तरह की रिपेयर की जरूरत नहीं पड़ेगी

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय

Post a Comment

Previous Post Next Post