मारपीट और चाकूबाजी करने के चार आरोपी गिरफ्तार

 संवाददाता हाफिज नियामत

 जौनपुर। 
एसपी द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे अपनी टीम के साथ ग्राम राजापुर पकड़ी में पैसे की लेनदेन को लेकर हुई मारपीट व चाकूबाजी करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई चाकू बरामद होने का दावा की है। 
ग्राम राजापुर पकड़ी में दो पक्षों के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर हुई विवाद में अभियुक्तगण द्वारा नक्षत्रधारी पुत्र विक्रमा बिन्द तथा विमलेश पुत्र रामसेवक बिन्द के साथ मारपीट की गयी तथा चाकू मारकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में वादी गुलशन बिन्द पुत्र प्रेमचन्द्र बिन्द निवासी राजापुर पकड़ी थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 160/23 धारा 147, 148, 307, 323, 504, 506 IPC बनाम आशीष गौतम आदि पंजीकृत होकर विवेचना निरीक्षक अरविन्द कुमार चौहान द्वारा की जा रही है। घटना के बाद से ही थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए लगातार अभियुक्तों की तलाश कर अभियुक्तगण 1- आशीष गौतम पुत्र अकाश गौतम 2- रिंकू गौतम पुत्र स्व0 हरिराम गौतम 3- अनिल गौतम उर्फ बबलू पुत्र लालजी गौतम 4- राकेश कुमार गौतम पुत्र अच्छेलाल गौतम निवासीगण राजापुर पकडी थाना मछलीशहर जौनपुर को ताजुद्दीनपुर पुलिया के पास वाहन स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त आशीष गौतम के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू की बरामदी की गयी।

1 Comments

  1. डॉक्टर अली अख्तर आप आगे बढ़ो हम तुम्हारे सा

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post