उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लगातार अपने अधीनस्थों को सख्त आदेश दिए हुए हैं कि किसी भी तरह का घोटाला ना किया जाए, लेकिन आए दिन प्रदेश के शासन और प्रशासन के लोगों के द्वारा लगातार घोटाले की घटनाएं सामने आती रहती हैं जिसको लेकर अलीगढ़ के हरदोई गांव वालों ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तक से शिकायत की है।
विओ:-- दरअसल मामला तहसील अतरौली क्षेत्र के गांव हरदोई ग्राम पंचायत का है। जांच समिति के द्वारा ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत की जगह पर दुकान निर्माण का कार्य कराया गया था। जिसको लेकर गांव वालों ने समिति के मेंबरों पर दुकानों को अनावश्यक रुपया लेकर दुकान के आवंटन का मामला सामने आया है। इस बात की शिकायत को लेकर गांव के लोगों ने जब जिलाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत की तो समिति के मेंबरों के द्वारा उन शिकायत कर्ताओं को झूठे मामले में फंसा कर जेल भी भेजा गया इस बात से नाराज गांव वालों ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र भी दिए। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर डीपीआरओ को जांच कर गांव की समस्या का निदान करने की बात कही, जिलाधिकारी के आदेशों का पालन करते हुए डीपीआरओ धरनजय जयसवाल ने गांव में आकर गांव वालों की समस्या सुनकर उनका समाधान किया। ग्राम पंचायत की जगह पर बनने वाली दुकानों को बिना अनावश्यक राशि के एवं सरकारी नियमों के अनुसार आवंटन करने की बात करते हुए समस्या का निदान कराया, वहीं गांव में सफाई की व्यवस्था एवं बिजली की व्यवस्था का भी निस्तारण कराया समिति के मेंबरों के द्वारा जिन लोगों को झूठे केस में फसाया गया है उन लोगों के बारे में क्षेत्र अधिकारी से बात करने की डीपीआरओ ने बात कही है। वही गांव वालों ने भी डीपीआरओ की बात का समर्थन किया।
धरनंजय जैसवाल
डीपीआरओ
गाँव वासी
Post a Comment