संवाददाता अमित तिवारी
गैंगस्टर,गुंडा एक्ट अपराधियों पर नकेल का असर स्थानीय चौकी पर देखने को मिल रहा है। बुधवार को रोडवेज चौक पर प्रातःकाल 6.45 पर राजीव कुमार सिंह चौकी प्रभारी, रविंद्र सिंह, सुधीर साहनी,मो. सद्दाम के साथ गश्त कर रहे थे कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि साहब 25000 का इनामीया अशर्फिया यूनिवर्सिटी के पास जो अवैध 315 बोर तमंचे व कारतूस के साथ गुजरने वाला है मुखबिर के सूचना पर बताए हुए स्थान पर दल बल के साथ राजीव सिंह चौकी पहुंचे और एक व्यक्ति को आता देख उसे घेराबंदी किया पुलिस को देख इनामीया भागना चाहा जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा पूछताछ के दौरान अपना नाम अबू ओसामा पुत्र अब्दुल वली निवासी इस्लामपुरा बताया है पुलिस कागजी लिखा पडी कर जेल भेज दिया।
Post a Comment