मुबारकपुर आजमगढ़ट्रक का पहिया नाला में फंसा, जेसीबी से निकालने का प्रयास

      
संवाददाता प्रहारी मुम्बई न्यूज से अमित तिवारी की खास रिपोर्ट

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सुभागी इंटर कॉलेज के पिचरी गाव के पास बुधवार को सीमेंट से लदी ट्रक का पहिया सड़क के किनारे पा इप बिछाने के लिए खुदा नाला में धंस कर रह गया। ट्रक का पहिया बाहर निकालने के लिए जेसीबी मंगाना पड़ा तब जाकर पहिया बाहर निकल सका। इसके बाद वाहनों का लगा जाम समाप्त हुआ। 
मुबारकपुर मोहम्मदाबाद मार्ग पर पिचरी गांव में सड़क के किनारे नाला खोद कर पा इप डाल कर इसे ढक दिया गया है।बारिश से नाला मिट्टी गीली थी। घटना के दिन बिहार से सीमेंट लदा ट्रक मुबारकपुर के इब्राहीमपुर बाजार में सीमेंट विक्रेता शादाब के यहां पहुंचाने जा रहा था कि पिचरी गांव में सामने आ रहे वाहन के चलते ट्रक का पहिया नाला में जाकर फंस गया।इसे निकालने के लिए जेसीबी मशीन मंगाना पड़ा तब जाकर पहिया बाहर निकल सका। इस प्रकार घन्टों वाहनों का जाम लगा रहा। सायं छः बजे ट्रक वहा से गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post