संवाददाता जावेद शेख
मुंबई: देवनार पुलिस स्टेशन की हद मे हुई चोरी के मामले को हल करते हुए देवनार पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के १६ मोबाइल फोन एव नकदी बरामद किए। शिकायत मिलने पर आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया था कि देवनार की सीमा के भीतर देवनार पशु वध केंद्र से बकरियां बेचने वाले एक व्यापारी की जेब से किसी अज्ञात व्यक्ति ने नकदी चोरी कर ली है।
उक्त अपराध की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश केबले ने अपराध जांच दस्ते के सपोनी सोनावणे की एक टीम का गठन किया. उक्त टीम द्वारा उक्त अपराध की जांच में कोई लिंक न मिलने पर कुशलतापूर्वक उक्त अपराध की जांच की गई 1) साबिर सिराज सैयद, उम्र 38 वर्ष, 2) दस्तगीर उर्फ फिरोज सबीरहसन शेख, उम्र-32 वर्ष, 3) सलाम नईम खान, उम्र 35 वर्ष, व्यवसाय- पन्नबर, 4) अब्दुल्ला मो. आरिफ शेख उम्र 25 वर्ष, 5) नसीर नईम खान उम्र 42 वर्ष, ढांडा मजुरी को अपराधियों के गिरोह में गिरफ्तार किया गया और जांच के दौरान नामुद गिरोह से चोरी की गई नकदी में से रु। 67,700/- और देवनार बूचड़खाने से लगभग रु. की चोरी हुई। विभिन्न कंपनियों के 1,75,000/- मूल्य के 16 मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं. उक्त अपराध की आगे की जांच सपोनि कैलास सोनावणे द्वारा की जा रही है।
Post a Comment