रामनगरी अयोध्या में राम लला के मंदिर तक पहुंचने वाला श्री रामजन्म भूमि पथ को खोल दिया गया। इस दौरान पथ राम भक्तों का पूरा सैलाब मानों यहां उमड़ पड़ा। पूरे मार्ग में बस लोग ही लोग दिखाई दे रहे थे। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक दिन पहले ही इस पथ को खोलने का एलान कर दिया था। इस वजह से लोगों की भारी भीड़ यहां एकत्रित हो गई थी।बता दे कि यह पथ बिरला धर्मशाला से सुग्रीव किला होते रामलला के दरबार में जाएगा। यह पथ 600 मीटर लंबा व करीब 100 फुट चौड़ा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में भक्तों की सुविधा के लिए निःशुल्क लॉकर व्यवस्था शुरू की है। जिसमें यात्री अपना कीमती सामान रख सकेंगे।इस कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र, विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, कमिश्नर गौरव दयाल, डीएम नीतीश कुमार व एसएसपी राज करण नैयर मौजूद रहे।
चंपत राय, महासचिव राम मंदिर ट्रस्ट
Post a Comment