अलीगढ मण्डल के नवागंतुक डीआईजी शलभ माथुर ने कावड़ यात्रा और श्रावण मास एवं मुहर्रम आदी त्योहारों को लेकर किया एटा का दौरा

           रिंकू शर्मा की रिपोर्ट
भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ एटा की सडको पर किया फ्लैग मार्च, एटा कोतवाली नगर में किया वृछारोपण। 
उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा और श्रावण मास को लेकर शाशन और मुख्यालय स्तर से व्यापक निर्देश दिए गए हैं। 

काफ़ी गहन समीक्षा हों चुकी है। मेरे द्वारा भी ज्वाइन करने के बाद बैठक कर गहन समीक्षा की गयी है। 

आज एटा में सभी एस एच ओ,सीओ और पुलिस अधिकारियों के साथ कावड़ यात्रा, श्रावण मास,मुहर्रम पर्व की तैयारियों की समीक्षा कर निर्देश दिए जायेंगे। 
पूर्व में क्या क्या घटनाये हुई थी, खासकर एक्सीडेंट आदी की घटनाओं की समीक्षा कर आगे इन घटनाओं को रोकने का प्रयास किया जायेगा। 

बारिश के समय बिजली के खम्भों में करेंट आने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये बिजली के खम्भों में पॉलीथिन बाँधने के निर्देश दिए गए हैं। 

एटा जनपद में अपराधों पर नियंत्रण लगाने के लिये अपराधियों पर सतत रूप से कार्यवाही करना,उनका चिन्हीकरण करना, गैंगेस्टर एक्ट में कार्यवाही करना,14 ए में प्रॉपर्टी कुर्क कराना और अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी 
शलभ माथुर ( डीआईजी -अलीगढ )

Post a Comment

Previous Post Next Post