गुप्तार घाट पर बनी दुकानों की नीलामी हुई।वही नीलामी विकास

अयोध्या के आयुक्त सभागार में आज अयोध्या विकास प्राधिकरण के द्वारा गुप्तार घाट पर बनी दुकानों की नीलामी हुई।वही नीलामी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह व सचिव सत्येंद्र प्रताप सिंह मौजूदगी हुई।इस दौरान महिलाओं का दबदबा देखा गया। महिलाओं ने जमकर बोली लगाई।वही मसौधा की सुनीता भारती ने 29 लाख 25 हजार रुपए दुकान की बोली लगाकर दुकान नंबर 27 लिया।बता दे कि अयोध्या विकास प्राधिकरण ने गुप्तार घाट पर 30 दुकान बनाया है, जिसकी आयुक्त सभागार में दुकानों की नीलामी हों रही है। प्राधिकरण ने रखा है 18 लाख 26 हजार रुपए का बेस अमाउंट, आरक्षण के आधार पर नीलामी हों रही। औऱ अनुसूचित, बैकवर्ड सामान्य, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व भूतपूर्व सैनिकों के लिए अलग-अलग नीलामी हों रही। सुनीता भारती खरीदने वाली दुकान
 विशाल सिंह उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण

Post a Comment

Previous Post Next Post