संवाददाता,,, नूर खान
मुंबई:देवनार डम्पीग ग्राउंड में कचरा चुनने गई एक महिला की डम्पीग ग्राउंड के अंदर चलने वाले डोज़र से कुचलने की वजह से मौत हो गई इस घटना की सुचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने डोजर के चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया है
मृतक की बहन समीना खान (35) के जरये पुलिस को दिए अपने बयान में कहा की उनकी बहन नाज़िम खान जिनकी कुछ समय पहले तलाक हो गया था और वह डम्पीग ग्राउंड में कचरा चुनकर उसको बेचकर अपनी जीविका चला रही थी और रोज की तरहा कल सुबह वह डम्पीग ग्राउंड में कचरा चुनने गई थी
और करीब साढ़े दस बजे उनके पिता को फ़ोन से खबर मिली की नाजिम डोजर की चपेट में आगई है जिसकी वजह से उसको गंभीर चोंट आई है और उनको फ़ौरी इलाज के लिए घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ इलाज शुरू करने से पहले डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया अस्पताल पहुंची शिवाजी नगर पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर डोजर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
Post a Comment