मानखुर्द मंडाला में भाजपा वार्ड अध्यक्ष प्रितेश मिश्रा की पैनी नजर।


सांसद मनोज कोटक के मार्गदर्शन पर मनपा अधिकारियों का ग्राउंड में जायजा!( जल्द गंदगी से मुक्त होगा मंडला परिसर )

संवाददाता,,,राहुल तिवारी

मानखुर्द प्रभाग क्रमांक 135 के इलाके में इंद्रानगर में भाजपा सांसद मनोज भाई कोटक के भेजे हुए पत्र को ध्यान में रखते हुए एम पूर्व विभाग के मनपा अधिकारियों ने भरी बारिश देखते हुए  कई अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थानों का जायजा  लिया और  इसमें स्थानीय वार्ड अध्यक्ष प्रितेश मिश्रा की शिकायत पर संसद ने मनपा को इंद्रानगर मैदान का जायजा लेने के लिए कहा गया था

 इस बारिश के मैदान में बारिश का गंदा पानी  फैलने से बिमारी का घर बनने का कारण होता है। लिहाजा हम जल्द इस समस्या का समाधान करेंगे। वही भाजपा वार्ड अध्यक्ष प्रितेश मिश्रा ने मंडाला की जनता से यह अपील की है की आप यह बारिश में मैदान में कचरा ना फेके इससे बीमारी का कारण हो सकता है

मनपा एम पूर्व विभाग के अधिकारी जल्द यहा कचरा कुंडी बैठाएंगे। वही एक स्थानीय राहिवाशी ने वार्ड अध्यक्ष की सहानभूति की प्रशंसा की

Post a Comment

Previous Post Next Post