जौनपुर ,मछलीशहर। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने स्थानीय डाक बंगले पर जनता दर्शन कार्यक्रम रखा था। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। अधिकांश फरियादियों की समस्या राजस्व और विद्युत विभाग से सम्बंधित थी। पुरानी बाजार मोहल्ला के सभासद प्रिंस गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों लोगों ने बताया कि बीते 4 दिनों से सिन्हा रोड पर लगा 400 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया है। विभाग ने ट्रॉली ट्रांसफार्मर उसके स्थान पर लगवाया, वह भी दूसरे दिन जल गया। जिसके कारण 4 वार्डों के हजारों परिवारों की आपूर्ति बाधित है। सांसद ने तत्काल विभाग के अधिशासी अभियंता रामानंद मिश्रा को स्थानीय निरीक्षण भवन में बुलवाकर कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड होने के कारण वह जल जा रहा है। यह भी बताया कि विभाग की तरफ से 2 वर्ष पूर्व से ही यहां पर ढाई सौ केवी के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की मांग की जा रही है। सांसद बीपी सरोज को भी महीनों पहले नागरिकों ने ज्ञापन दिया था। उक्त मामले की जानकारी होने पर सांसद सीमा द्विवेदी ने तत्काल पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी से दूरभाष पर वार्ता की और सिन्हा रोड के लिए अतिरिक्त ढाई सौ केवी का ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश दिया। इस मौके पर ग्राम चितावं के रामचंद्र यादव ने बताया कि उनके खेत की पत्थर गड्डी का आदेश 2018 में हुआ था लेकिन मौके पर आज भी पत्थर गड्डी नहीं करवाई गई है। इस पर उन्होंने तत्काल उप जिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया को निर्देश दिया। इसी कड़ी में ग्राम बोडेपुर निवासी राम मूरत पांडे, बरईपार निवासी आलोक कुमार मौर्य, सुल्तानपुर निवासी भगवंतलाल सरायमलिक गददो निवासी राहुल मिश्रा बंगालीपुर निवासी कर्म राज शर्मा, उदपुर घाटमपुर निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता गोठवा निवासी रमेश चंद्र यादव आदि सैकड़ों लोगों ने सांसद सीमा द्विवेदी के समक्ष अपनी फरियाद रखी। सांसद ने एक भी फरियादी को निराश नहीं किया और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा तय करते हुए कार्य के निस्तारण का निर्देश दिया। इस मौके पर प्रमुख उपस्थित अधिकारियों में उप जिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया, अधिशासी अभियंता विद्युत रामानंद मिश्रा, कोतवाल के.के.चौबे, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनुराग सिन्हा, डॉ.सुधाकर गुप्ता, हरिओम गुप्ता, डॉ.केवला प्रसाद विश्वकर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे।
हाफ़िज़ नियामत
Post a Comment