विजिलेंस टीम की चेकिंग अभियान में बिजली चोरी करने वाले कई लोगों पर किया मुकदमा तो कई लोगों से की बकाया वसूली।


आजमगढ़ ।
ग्राम सभा उकरोड़ा में विद्युत विजिलेंस टीम ने 55, उपभोक्ताओं का कनेक्शन चेक किया तो उसमें 19 लोग बिजली चोरी करते हुए पाए गए जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया वहीं पर 5 लोग ऐसे भी पाए गए जो भार से ज्यादा बिजली उपयोग कर रहे थे। उनका भार बढ़ाया गया , 26उपभोक्ता सही पाए गए, और ढाई लाख रुपए की बकाया वसूली की गई। 24उपभोक्ताओं की विधुत काटी गई।
विजिलेंस टीम में मौजूद इंस्पेक्टर अब्दुल जब्बार खान, एस डी ओ विक्रम वीर सिंह, जेई संजीव यादव, जे ई शयाम नाथ, सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार सिंह, कोमल प्रसाद यादव, पंकज कुमार, लाइन मैन बृज नाथ व
 नीरज यादव।

Post a Comment

Previous Post Next Post