राम नगरी में सावन के चौथे सोमवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा…

राम नगरी में सावन के चौथे सोमवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा…भगवान शिव के जयकारों से रामनगरी गूंज रही है राम नगरी गूंज रही है। बता दे कि भगवान राम के पुत्र कुश द्वारा स्थापित सिद्ध पीठ नागेश्वरनाथ पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक कर रहे है।वही अयोध्या मे श्रद्धालुओं के साथ आसपास के जनपद के भी श्रद्धालु पहुंचे हैं, सुबह 3:00 बजे से ही सरयू स्नान कर श्रद्धालु जलाभिषेक कर रहे।प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए।इस दौरान घाट से नागेश्वर नाथ मंदिर तक वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है, छोटे-छोटे टुकड़ी में श्रद्धालुओं को भगवान का जलाभिषेक कराया जा रहा है नागेश्वर नाथ मंदिर की क्षमता के अनुरूप श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर जाने दिया जा रहा है छोटे-छोटे समूहों में ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो और आराम से भगवान शिव का जल अभिषेक कर सकें।वही अयोध्या के महंतो ने सावन माह के विशेष महत्व बताया. उन्होंने कहा कि इस सावन की बहुत विशेषताएं हैं अधिक सावन माह 3 साल के बाद एक बार आता है। इसकी बड़ी विशेषता होती और सभी को भोलेनाथ की आराधना उपासना रुद्राभिषेक जलाभिषेक करते है क्योंकि भोलेनाथ का महीना है और भोलेनाथ की भक्ति की जाती है।वही अयोध्या के सभी मठ मंदिरों से भगवान श्रीराम और किशोरी जी मणि पर्वत पर झूला झूलने के बाद मंदिरों में झूलन उत्सव का कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा आइए जानते हैं।

परशुराम दास महंत गोकुल भवन मंदिर
महंत अवधेश दास बड़ा भक्तमाल मंदिर

Post a Comment

Previous Post Next Post