आज नगर पालिका परिषद जलालाबाद के अकाउंट के पद पर तैनात गफ्फार बाबू का महिला कर्मी के साथ अश्लील हरकतें करने का वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो सिटी टीवी कैमरे में बताया जा रहा है जलालाबाद के नगर पालिका परिषद कार्यालय में गफ्फार के नाम के एक बाबू तैनात है बताया जा रहा है कि बड़े बाबू गफ्फार का महिला कर्मी के साथ नगर पालिका के कार्यालय में महिला के साथ अश्लील हरकतें करते हैं कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का वीडियो किसी ने निकाल कर वायरल कर दिया अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बताया जाता है कि ईओ दयाशंकर वर्मा से पेमेंट संबंधित कागजात पर बैक डेट में हस्ताक्षर करवा लिए गए इसके बाद गफ्फार पर पेमेंट कराने का दबाव बनाना शुरू किया गया बताते हैं कि जो पेमेंट होना था नए चेयरमैन शकील अहमद की सहमति बिना संभव नहीं था चेयरमैन के मना कर देने पर बाबू द्वारा पेमेंट करने से हाथ खड़े कर दिए गए लगातार कहने के बाद भी बाबू के न मानने पर कई माह पुराने वीडियो को वायरल कर दिया गया वही इस संबंध में नगर पालिका के चेयरमैन शकील अहमद खा ने जब पहारी मुंबई न्यूज़ के जिला संवाददाता दिनेश तिवारी जलालाबाद में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो का उन्हें पता चला उन्होंने गफ्फार बाबू को नोटिस जारी कर दिया गया और विविध कार्यवाही की जाएगी इधर एएसपी ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि वीडियो वायरल का मामला जानकारी में है बाबू और महिला को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है पायल वीडियो चर्चा में आने के बाद थाना जलालाबाद पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर संज्ञान लिया और वरिष्ठ निरीक्षक संदीप सिंह सिरोही नगरपालिका कार्यालय पहुंचे और उन्होंने आरोपी बाबू एवं महिला कर्मी को पूछताछ के लिए थाने ले गए
जनपद लखीमपुर खीरी से दिनेश तिवारी जिला संवाददाता की खास रिपोर्ट
Post a Comment