संचारी रोग से बचाव के प्रति मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया जागरूकता बैठक


                                 मुबारकपुर आजमगढ़ 
*संवाददाता प्रहारी मुम्बई न्यूज से अमित तिवारी की खास रिपोर्ट*              
नगर पलिका परिषद मुबारकपुर के सभागार मे शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी आई एन तिवारी ने बैठक कर संचारी रोग से बचाव के प्रति जागरूक किया। घर घर साफ-सफाई और मच्छरों से जनित विभिन्न रोग से सुरक्षित रह कर स्वस्थ जीवन जीने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। 
मुबारकपुर नगर में पहले डायरिया, पीलिया, हैजा कालरा का प्रकोप था।आगामी दिनो में बरसात के मौसम मे मलेरिया, टा इफायड, डेंगू,,चिकनगुनिया का रोग पर नियंत्रण और बचाव के लिए यह बैठक का आयोजन किया गया है।इस बैठक के माध्यम से घर घर यह सन्देश देना है कि घर के आसपास साफ-सफाई रखें और खुले पानी एकत्र न होने दें और ऐसे जगह पर जला मोबिल डाल दें ताकि इसमे मच्छर नष्ट हो जायें।हम और हमारा प्रशासनिक अमला संचारी रोग से बचाव के प्रति जागरूक कर लोगों को सुरक्षित जीवन जीने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। मुबारकपुर नगर पूर्व मे डायरिया, पीलिया ,कालरा की महामारी की चपेट रहा और अब आगे किसी महामारी का सामना मुबारकपुर के लोगों को न करना पड़े। इस दिशा में हम काम कर रहे हैं।
इस अवसर सी एम ओ डाक्टर आई एन तिवारी, एसी एम ओ डाक्टर वा इ प्रसाद, डिप्टी सी एम ओ डाक्टर अरविंद चौधरी, जिला मलेरिया अधिकारी राधे श्याम यादव, एपी डेमो लाजिस्ट अमूल श्रीवास्तव, डाक्टर अफजाल अंसारी,फूड इन्स्पेक्टर अमर नाथ, डाक्टर शमीम, जेई महावीर भारती, डाक्टर जावेद कमर,डाक्टर शोएब, डाक्टर मो अज्जम, और सभासद गण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post