रामनगरी अयोध्या मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया। ट्रेन पर पुष्पवर्षा के दौरान लोगो ने जयश्रीराम व भारत की जय के जयघोष के द्वारा रेलवे स्टेशन गुंजायमान रहा। करीब पांच बजे से ही लोगो का जमावड़ा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर लगना शुरू हो गया था।पूरा रेलवे स्टेशन स्वागत के लिए खड़े संतो, श्रद्धालुओं व भाजपा कार्यकर्ताओं से भरा हुआ था।इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी पुष्पवर्षा में शामिल रही। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना हुए। वंदेभारत ट्रेन आने से पहले पहले रेलवे स्टेशन पर जनसभा हुई।दरअसल अयोध्या से 35 यात्रियों ने लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की सवारी किया।
V/0-वही अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन के संचालन ने आवागमन सुविधाओं में अत्याधुनिकता का समावेश किया है। मध्यम वर्ग के लिए लोगो के लिए इस ट्रेन का संचालन काफी उपयोगी साबित होगी। इससे गोरखपुर अयोध्या व लखनऊ की दूरियां तय करने में लगा समय काफी कम हो जायेगा। यह पयर्टन के साथ व्यापारिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण होगा। हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया।बता दे कि अभी तक विभिन्न माध्यमों से उपलब्ध जानकारी के अनुसार वंदेभारत ट्रेन सुबह करीब 10ः15 पर लखनऊ पहुंचा देगी। वापस में अयोध्या लौटते समय यह ट्रेन लखनऊ में शाम 7ः15 पर उपलब्ध होगी। जो अयोध्या 9ः13 मिनट पर पहुंच जायेगी। अगर ट्रेन के पूरे समय की बात करें तो इस ट्रेन का नियमित परिचालन 9 जुलाई से प्रारम्भ होगा। जिसमें ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6ः05 पर चलेगी। 6ः52 पर यह बस्ती पहुंचेगी। 8ः15 पर वंदेभारत एक्सप्रेस का अयोध्या पहुंचेने का समय है। 10ः15 पर ट्रेन लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ से गोरखपुर जाते ट्रेन शाम 19ः15 पर लखनऊ से चलेगी। 21ः13 पर अयोध्या पहुंचेगी.। 22ः30 पर बस्ती व 23ः25 पर गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन का हफ्ते में 6 दिन संचालन होगा। यह ट्रेन शनिवार को नहीं चलेगी।
लल्लू सिंह सांसद अयोध्या
राजू दास, पुजारी हनुमानगढ़ी अयोध्या
Post a Comment