व्हाट्सअप पर नग्न वीडियो भेज कर पैसे की मांग करने वाली अज्ञात महिला के विरुद्ध मामला दर्ज


संवाददाता,,,नफीस खान 

मुंबई: बांद्रा के एक रियलस्टेट के कारोबारी की अश्लील वीडियो वाइरल करने की धमकी देकर 30 हजार रुपए लेकर और पैसे की मांग करने वाली एक महिला के विरुद्ध बांद्रा पुलिस ने हफ्ता वसूली की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तालश कर रही है
           
बांद्रा पुलिस को दिए अपने बयान में शिकायतकर्ता ने कहा की 4 जुलाई को वह दोपहर के समय यूट्यूब पर वीडियो देख रहा था इसी दौरान उसको एक विज्ञापन दिखा जिसको क्लिक करने पर एक वेबसाइट खुली जिसमे काफ़ी लड़कियों के फोटो थे जिसमे से एक लड़की के फोटो पर जब उसने क्लिक किया तो उस लड़की का मोबाइल नम्बर उसके सामने आया जिसपर शिकायतकर्ता ने कॉल किया और फोन उठाने वाली लड़की ने अपना नाम रिया शर्मा बताया और उसने कहा की वह दिल्ली से बात कर रही है 

इन दोनों के बीच काफ़ी समय बात करने के बाद लड़की ने उसको वीडियो कॉल पर बात करते है और उसने व्हाट्सअप पर वीडियो कॉल किया और बात करते करते उसने अपने कपडे उतारे और शिकायतकर्ता से भी कपडे उतरने को कहा जिसपर इसने भी अपने कपडे उतार दिया और फ़ोन कटने के बाद उस लड़की ने शिकायतकर्ता को एक उसका न्यूड वीडियो भेजा और धमकी दी की वह इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी

 साथी ही वीडियो को डिलीट करने के लिए उसने दस हजार रुपए की मांग की शिकायतकर्ता ने किसी तरहा अपने दोस्त से पैसा उधार लेकर गूगल पे  के जरये उसको भेजा लेकिन लड़की ने और 20 हजार रुपए की मांग की जिसके बाद शिकायतकर्ता ने उसको 20 हजार रुपए भी भेजे लेकिन लड़की की मांग नहीं रुकी व उसने और पैसे की मांग की जिसके बाद शिकायतकर्ता अपने दोस्त के साथ पुलिस थाने पंहुचा पुलिस ने मामले को समझते हुए शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज का अपनी जाँच शुरू कर दी है

Post a Comment

Previous Post Next Post