संवाददाता,,,सगीर अंसारी
मुंबई भायखला पुलिस स्टेशन की आतंकवादी विरोधी कक्ष के अधिकारी व कर्मियों ने मजगांव क्षेत्र में नौकरी की तलाश के लिए आए एक महिला समेत चार बांग्लादेशी नागरिकों को बिछाकर गिरफ्तार किया है गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई में गिरफ्तार बांग्लादेशी मौजूदा समय में नई मुंबई के नेहरू क्षेत्र में रह रहे थे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भायखला पुलिस स्टेशन के आतंकवादी विरोधी कक्ष के पुलिस उपनिरीक्षक सखाराम जाधव को एक खबरी के जरिए गुप्त सूचना मिली थी कि मझगांव के लीला शोरूम के सामने फुटपाथ पर नौकरी की तलाश के लिए कुछ बांग्लादेशी जमा होने वाले हैं इस सूचना के मिलने के बाद पुलिस उप निरीक्षक सखाराम जाधव ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर उनको इस खबर की सूचना दी और उनके मार्गदर्शन में बनी टीम ने खबरी के जरिए बताई गई जगह पर जाल बिछाया
काफी समय के इंतजार के बाद खबरी लेले सूचना दी के एक महिला समेत तीन व्यक्ति वहां पर आ रहे हैं और जैसे ही गिरफ्तार व्यक्ति वहां पर आए पुलिस ने इन्हें रोक कर इनसे जांच की जांच के दौरान इनके बांग्लादेशी नागरिक होने की बात सामने आई जिसके बाद पुलिस ने इन सभी को हिरासत में लेकर भायखला पुलिस स्टेशन आई पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्तियों में वसीम रबीउल मोरोल व सलीम तैयब अली व्यापारी और सलमान अशरफ अली शेख जोकि मजदूरी का काम करते है
जबकि महिला सुल्ताना शब्बीर शेख नेरुल के अजीब पैलेस में बार डांसर का काम करती है पुलिस ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपी मौजूदा समय में नई मुंबई के नेहरू क्षेत्र में रह रहे थे वहीं पुलिस अभिन्न के बाकी साथियों की भी तलाश कर रही है
Post a Comment