प्रहारी मुंबई न्यूज़ के सीनियर रिपोर्टर श्री जाबिर शेख उनके सहयोगी श्री मेराज साहब कटौली खुर्द के समाजसेवी श्री अजहर श्री फुरकान कटौली खुर्द के पूर्व प्रधान के लड़के आज शाम के 8:00 बजे के अंतर्गत बिजली के तार जर्जर होने की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और 3 घंटा बिजली ब्रेकडाउन रही जनपद आजमगढ़ पावर हाउस लालगंज फीटर देवगांव में यह मामला प्रकरण में आया श्री जाबिर शेख और उनके सहयोगी ने क्षेत्र की जनता का दर्द बीड़ा अपने सर लिया और काफी मेहनत के बाद प्रहारी मुंबई न्यूज़ के उत्तर प्रदेश चीफ को क्षेत्र की जनता ने उनका धन्यवाद किया
Post a Comment