प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने एक स्थानीय होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने एक स्थानीय होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि 27 जून 2023 को आनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर सफल धरना-प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन सभी जिलाधिकारियों को दिये गये हैं। आनलाइन ट्रेडिंग के खिलाफ केवल उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में इसका कड़ा विरोध हो रहा है। आनलाइन ट्रेडिंग को संरक्षण देकर भारत सरकार भारत के 7 करोड़ खुदरा व्यापारियों, उनके 7 करोड़ कर्मचारियों, दोनों के परिवारजनों को मिलाकर 70 करोड़ लोगों को बेरोजगारी और बदहाली की ओर ढकेल रही है। व्यापार मण्डल भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार से आनलाइन ट्रेडिंग पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है। 23 जुलाई 2023 को हाथरस में आयोजित होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आनलाइन ट्रेडिंग के खिलाफ कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि पंजीकृत व्यापारियों को शिक्षा, स्वास्थ निःशुल्क दिया जाये जीएसटी की खामियों को तत्काल सरकार दूर करे है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि के पदाधिकारी लोग मौजूद रहे।

बनवारी लाल कंछल,प्रांतीय अध्यक्ष

Post a Comment

Previous Post Next Post